Tujhe Bhula Diya Lofi Mix (Remix By Kedrock & Sd Style)
Mohit Chauhan
3:01तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना अपने तू दिल का पता दे चाहूँ मैं या ना तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना अपने तू दिल का पता दे चाहूँ मैं या ना इतना बता दूँ तुझको चाहत पे अपनी मुझको यूँ तो नहीं इख़्तियार फिर भी ये सोचा दिल ने अब जो लगा हूँ मिलने पूछूँ तुझे एक बार ओ ओ ओ तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना अपने तू दिल का पता दे चाहूँ मैं या ना ऐसी कभी पहले हुई ना थी ख्वाहिशें ओ ओ ओ ओ किसी से भी मिलने की ना की थी कोशिशें उलझन मेरी सुलझा दे चाहूँ मैं या ना आँखों-आँखों में जता दे चाहूँ मैं या ना मेरे छोटे-छोटे ख्वाब हैं ख्वाबों में गीत हैं गीतों में ज़िन्दगी है चाहत है प्रीत है अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो जिनमें न तू मिले ले खोले होंठ मैंने अब तक थे जो सिले मुझको ना जितना मुझपे उतना इस दिल को तुझपे होने लगा ऐतबार तन्हा लम्हों में अपने बुनती हूँ तेरे सपने तुझसे हुआ मुझको प्यार ओ पूछूंगी तुझको कभी ना चाहूँ मैं या ना तेरे ख़्वाबों में अब जीना चाहूँ मैं क्यूँ ना