Sukoon Mila
Arijit Singh
3:21देखा हज़ारों दफ़ा आपको फिर बेक़रारी कैसी है संभाले संभलता नहीं ये दिल कुछ आप में बात ऐसी है लेकर इजाज़त अब आप से सांसें ये आती जाती है ढूंढें से मिलते नहीं हैं हम बस आप ही आप बाकी हैं पल भर ना दूरी सहें आप से बेताबियां ये कुछ और हैं हम दूर होक भी पास हैं नजदीकियां ये कुछ और हैं देखा हज़ारों दफ़ा आपको फिर बेक़रारी कैसी है संभाले संभलता नहीं ये दिल कुछ प्यार में बात ऐसी है हो हो ओ ओ ओ हो हो आगोश में है जो आपकी ऐसा सुकून और पायें कहाँ आँखें हमें ये रास आ गयी अब हम यहाँ से जायें कहाँ देखा हज़ारों दफ़ा आपको फिर बेक़रारी कैसी है संभाले संभलता नहीं ये दिल कुछ प्यार में बात ऐसी है हम्म हम्म हम्म हम्म फिर बेक़रारी कैसी है हम्म हम्म हम्म हम्म कुछ प्यार में बात ऐसी है