Sukoon Mila

Sukoon Mila

Arijit Singh

Альбом: Mary Kom
Длительность: 3:21
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे कसम से
सुकून मिला सुकून मिला
तुझे है पाया रब से
है दिल को मेरे कसम से
सुकून मिला सुकून मिला
हर पल हसीन सा हुआ है
साँसों को तूने छुआ है
बढ़ी तुझसे नज़दीकियाँ
सुकून मिला सुकून मिला हंम हंम
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे कसम से
सुकून मिला सुकून मिला हंम हंम

जब से जुडा तुझसे जिया
चैनो क़रार दिल को मिला
जब से जुडा तुझसे जिया
चैनो क़रार दिल को मिला
जब भी रहूं संग तेरे
भूलूं हर ग़म शिकवा गिला
तेरे इश्क़ का ही नशा है
मेरी रूह तक में बसा है
तूने आँखों से जो छुआ
सुकून मिला सुकून मिला हंम हंम
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे कसम से
सुकून मिला सुकून मिला