Phir Kabhi
Arijit Singh
4:48तेरे दर पे आके थम गए नैना नमाज़ी बन गए एक दूजे में यूँ ढल के आशिक़ाना आयत बन गए मैं और तुम कैसी दिल लगाई कर गए रूह की रुबाई बन गए खाली खाली दोनों थे जो थोडा सा दोनों भर गए मैं और तुम चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है मुझे तुमसे प्यार है लगे ना ये धुप ज़रूरी लगे ना ये छाँव ज़रूरी मिलते हें इश्क़ ज़मीन पर अब दो ही नाम ज़रूरी मैं और तुम अपना ख़ुदा भी होगा अपना ही रब ले लेंगे खुद की बना के दुनिया ये ज़िन्दगी जी लेंगे मैं और तुम चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है मुझे तुमसे प्यार है (हा हा) एक तुम एक मैं तीजा मांगू क्या ख़ुदा से दिल दूं जां दूं क्या दूं इतना बता दे तेरा मेरा रिश्ता है साँसों से भी नाज़ुक तुम सा हम सा कोई दूजा ना होगा ना हुआ रे दो दिल एक सीने में है जैसे मैं और तुम अब दोनों हम एक जीने में है जैसे मैं और तुम जान से ज्यादा चाह तुमको पिया रे (जान से ज्यादा चाह तुमको पिया रे) हरपल हरदम हमदम तुमको जिया रे (हरपल हरदम हमदम तुमको जिया रे) आज साफ़ साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है मुझे तुमसे प्यार है