Lo Maan Liya

Lo Maan Liya

Arijit Singh

Альбом: Raaz Reboot
Длительность: 5:01
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
बस एक दफा मुड़के देखो
ऐ यार ज़रा हमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको

लो मान लिया देखा ही नही
तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नही
तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बीती ही नही
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नही
वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको

जाओ ले जाओ नींद मेरी
उफ़ ना करेंगे हम
जो ले जाओगे ख्वाब मेरे
तो कैसे जियेंगे हम
जीना हमको आता ही नही
तेरी साँसों के सिवा
मरना भी अब नामुमकिन है
तेरी बाहों के सिवा
लो मान लिया हमने
परवाह नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको