Lo Maan Liya
Arijit Singh
5:01राज़ आँखें तेरी सब बयां कर रही सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ कुछ कहो ना सुनो पास मेरे रहो इश्क की कैसी है ये गहराइयाँ साया भी जिस्म से होता है क्या जुदा जितनी भी जोर की हो आंधियां राज़ आँखें तेरी सब बयां कर रही सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ जीने का तू सहारा तू ही रौशनी कहता है हर सितारा मेरी तू चांदनी हम जुदा हो जाएँ ऐसा मुमकिन नहीं धुप हो तुम मेरी छाँव भी हो तुम ही पास हो तो दूर है तन्हाइयां मैं चलूँगा मुश्किलों में साया बन तेरा इस जहाँ में उस जहाँ में बस एक तू मेरा ख़ुशबूओं से तेरी महके जिश्म मेरा रात आएगी तो मैं सुबह लाऊंगा मौत आएगी तो लड़ जाऊँगा साया भी जिस्म से होता है क्या जुदा जितनी भी जोर की हो आंधियां कुछ कहो ना सुनो पास मेरे रहो इश्क की कैसी है ये गहराइयां