Kabhi Jo Baadal Barse
Arijit Singh, Sharib-Toshi, Turaz, And Azeem Shirazi
4:15कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे? अब तू बता जो हो पता तेरे बिना लम्हा-लम्हा जिएँगे कैसे? तेरी बाँहों का घेरा बड़ा महफ़ूज़ लगे है बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये, ओ-ओ-ओ इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें जब तक हैं, जीना चाहेंगे ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक़ चढ़ा है ओ-ओ ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ ओ-ओ-ओ, ओ-ओ ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ आँखो में सपनों को रख ले मेरे इनको ना जग तोड़ दे फिर मेरी क़िस्मत को जैसे हो दिल वैसा ही तू मोड़ दे तू ही तो है हौसला चाहत का तू है सिला जीते जी ना जी सकें कहीं अब जो तू ना मिला ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक़ चढ़ा है ओ-ओ ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ Hmm, ओ-ओ ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ