Jahaan Tum Ho

Jahaan Tum Ho

Shrey Singhal

Альбом: Jahaan Tum Ho
Длительность: 3:38
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

जहाँ तुम हो वहीँ मैं हूँ
तेरे ना होने से लगता है मैं क्यूँ हूँ
जहाँ तुम हो वहीँ मैं हूँ
तेरे ना होने से लगता है मैं क्यूँ हूँ
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज

सुबह की करवटों सी जो है शाम की हरकतों सी जो है बात भी
फुरसतों की जो है वही तुम हो
जो आहट खुशियों के जलने की जो राहत नींदों से मिलने की
जो आदत ख्वाबों के उड़ने की वही तुम हो
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज

मैं शायद हूँ यकीन तुम हो मेरे चेहरे पे ठहरी इक हंसी तुम हो
तेरा मिलना यूँ रोजाना लगे साँसों की आदत
तुमको दोहराना तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज
हवायें तुझसे जो गुजरी हैं मुझे वो सांसें बनके मिली हैं
ज़िन्दगी की तरह ठहरी है देखो ना तुम
कभी अलफ़ाज़ बनके मेरे ज़रा होंठों पे यूँ रह लेना
मैं बोलूं और सुनाई देना हमेशा तुम
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज
तू ही मेरा कल है तू ही मेरा आज वो हो हो हो हो हो ओ ओ ओ