O Mere Khuda (Dance Mix)

O Mere Khuda (Dance Mix)

Atif Aslam

Длительность: 4:21
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

आ भी जा सनम तेरी बाँहों में
आ भी जा सनम तेरी बाँहों में
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फिदा
बेख़ाब्बर दो जहाँ से में हुआ
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फिदा
हादसाः ये नज़ाने कब हुआ
ओ मेरे खुदा

आ भी जा सनम
यूँ ना कर सितम
तेरी बाँहों में
मर मिटेंगे हम
आ भी जेया सनम
यू ना कर सितम
तेरी बाहों में
मार मिटटेंगे हम
ख्वाबो में सिर्फ मैं आऊंगा
पलकों में मैं तो रह जाउंगा
यादो में अक्स होगा मेरा
किसी को मिलेगा नहीं मेरा पता
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फ़िदा
बेखबर दो जहाँ से मैं हुआ
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फ़िदा
हादसा ये ना जाने कब हुआ

आ भी जा सनम यु ना कर सितम
तेरी बाहों में मर मिटेंगे हम
आ भी जा सनम यु ना कर सितम
तेरी बाहों में मर मिटेंगे हम

हे तनहा रातो में बाते होगी
उन बातो में फिर राते होंगी
बदला बदला ज़माना सारा
जब से बदली मेरी ये दुनिया
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फ़िदा
बेखबर दो जहाँ से मैं हुआ
ओ मेरे खुदा दिल हुआ फ़िदा
हादसा ये ना जाने कब हुआ
आ भी जा सनम तेरी बाहों में
आ भी जा सनम तेरी बाहों में

ओ मेरे खुदा दिल हुआ फ़िदा ओ मेरे खुदा