Ravan 3 (Feat. Lb King)
Carvaan Records
2:44प्रभु राम का लेकर नाम चले संकट हरने हनुमान चले कर के असुरों का सर्वनाश प्रभु नाम की राह वो थाम चले बलशाली सबसे ताकतवर अंधकार तू कर थोड़ा सा सबर तेरी आंख में भय विश्वास तो कर तेरा आखिरी होगा आज सफर जिस शक्ति के भंडार हैं वो उन शक्तियों की न ज्ञान खबर बस धर्म के लिए वफादार हैं वो प्रभु राम के आगे ही झुकता है सर हैं पवनपुत्र पर हैं अंजान फिर स्वयं प्रकट हो गए भगवान आकाश से बिजलीयों का प्रकाश हिली धरती कांप उठा पूरा आसमान वायु देव आए खुद रुबरू कराने को ताकत के सागर से बजरंग मिलाने को असीम दिव्य शक्तियों के भागी तथास्तु काबिल हो जलधि के पार तुम जाने को मार एक छलांग वो लांघ गए सागर सागर से सुरसा ने रोका बाहर आ कर बोली मैं पेट आज भरूंगी खाकर हनुमान जी ने माना न किया अंदर ब्रह्मास्त्र देख कर महावीर ने जो करना था वो ही किया दशानन के दर्शन हेतु आत्मसमर्पण सही किया पहुँचे दशानन द्वार में रावण बोला पूंछ में आग लगाओ कुछ नहीं बिगड़ा बल भी बक्का आग लगी फिर पूंछ से पूरी लंका हनुमंत लगे जलाने रावण की देख राक्षस सेना लंका को लग गई बचाने पलभर में बजरंगी ने लंका को स्वाहा कर डाला रावण देख के चौंक उठा किस वानर से गया पाला वानर नहीं ये देव हैं तभी इतने ज्यादा ब्रेव हैं वायु पुत्र हनुमान है नाम ये बिजली से भी तेज हैं हैं वानर सेना के सम्राट प्रेम भाव भक्ति में विराट विपदाओं का करें निवारण संकट मोचन आपका साथ महावीर को आते देख के प्रभु राम प्रसन्न हुए बजरंगी ने शीश झुकाया कहा मां के दर्शन हुए मां सीता की देख निशानी प्रभु की आंख में भर आया पानी श्री राम जब गले लगे तब हनुमान जी धन्य हुए विकट रूप धर महावीर जी लेकर पहुंचे जलधि किनारे प्रभु राम ने जप किए और सागर देव भी राह दिखा रे चल गया बाण टूटी चट्टान हर पत्थर पर श्री राम के नाम से सागर पर किया पूल निर्माण क्योंकि तैर रहे थे पत्थर सारे प्रभु के नाम से बन गया सेतु निकले सब लंका की ओर रावण सेना भी तैयार थी करने युद्ध दूसरी छोर संग है महावीर संग है सेना संग किष्किंधा राजकुमार पाप का अंत अब निकट आया पहुँच गए सब लंका द्वार