Duvidha

Duvidha

Lucke

Альбом: Duvidha
Длительность: 3:02
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

दुख शुरू थे मेरे जन्म से पहले
जन्म से पहले मेरी मौत इंतज़ार में
कैसे कंहू कहानियाँ
अब सुनो पूरी लंबी कतार में
जन्म हुआ मेरा जेल में
माँ बाप का चेहरा मैंने देखा नही
रोती रही माँ देवकी
जुदाई मिली मुझे भेंट में
मामा से मिला उपहार ये
मेरे मात पिता लाचार थे
छः भाईयो को मारा सामने
आँसू थे माँ की आँखों में
वैसे तो था भगवान् मैं
अजीब सा ये खेल है
मेरे मात पिता मेरे देवता
वो दोनों ही थे जेल में
कर्तव्य मिले मुझे जन्म से
बचपन बीता संघर्ष में
जिस माँ ने पाला पोषा मुझे
उससे भी हो गया दूर मैं
विधि का क्या विधान था
क्या लेख लिखा था कर्मों का
तुम ठीक से रो तो लेते हो
मैं रो भी ना पाया चैन से
कहने को मैं सबकुछ था
मैं राजा भी मैं रंक भी
कष्ठो से भरा था जीवन मेरा
दुखों का मेरे अंत निशान
खेल कूद की उम्र में
कर्तव्य मेरे अनेक थे
छुड़वाना था मेरे माता पिता को
कई बरसों से कैद थे
धर्म के चलते कर्म से
वो वृंदावन भी छोड़ दिया
मथुरा की उन गलियों से भी
अपना दामन मोड़ लिया
वृंदावन के साथ साथ
किस्मत भी मेरी रूठ गई
प्राणों से प्रिय मेरी वो
राधा रानी छूट गई
बांसुरी को भी त्याग दिया
सब छोड़-छाड़ के दूर गया
सुदर्शन धारण करके कान्हा
धुन मुरली की भूल गया
धर्म बचाने की खातिर अब
हस्तिनापुर को चला गया मैं
माखन चोरी करता था कभी
न्यायधीश अब बन गया
समय का चक्र अजीब था
में जीत के भी हार गया
धर्म बचाने वाले को
दुनिया ने कपटी बता दिया
तरह तरह के श्राप मिले
अश्रु की बूंदे सुख गयी
माँ गांधारी के श्राप से
मेरी द्वारिका नगरी डूब गयी
मेरी बाँसुरी भी छूट गयी
मेरी द्वारिका भी डूब गयी
मैंने क्या ही पाया जीवन से
जब प्रेमिका ही दूर गयी
विश्राम करने लेटा था मैं
तीर पैर में आ लगी
तुम जीते ज़िंदगी चैन से
मुझे मौत चैन की ना मिली
मानव के इस रूप में
मैंने जाने क्या क्या देखा
मेरे वंश का पतन देखा
बर्बरीक का मस्तक देखा
द्रौपदी का चीरहरण
अभिमन्यु का अकाल मरण
कुरूक्षेत्र की भूमि में
भारी भरकम विध्वंश देखा