Aate Jate Khoobsurat Awara - Jhankar Beats

Aate Jate Khoobsurat Awara - Jhankar Beats

Dj Harshit Shah

Длительность: 5:54
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से

आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं

आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
कल रात किसी जगह मुझको
किस क़दर यह हसीं ख्याल मिला हैं
राह में एक रेशमी रूमाल मिला हैं
किस क़दर यह हसीं ख्याल मिला हैं
राह में एक रेशमी रूमाल मिला हैं
जो गिराया था किसीने जानकर
जिसका हो ले जाये वह पहचानकर
वरना मैं रख लूंगा उसको अपना जानकर
किसी हुस्नवाले की निशानी मानकर निशानी मानकर
हँसते गाते लोगो की बातों ही बातों में
कभी कभी एक मजाक से
कितने जवान किस्से बन जाते हैं
उन किस्सों में चन्द भूल जाते हैं
चन्द याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं

तक़दीर मुझपे मेहरबान है
जिस शोख की यह दास्तान है
उसने भी शायद यह पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
उसने भी शायद यह पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
दूर बैठी यह राज वह जान ले
मेरी आवाज़ को पहचान ले
काश फिर कल रात जैसी बरसात हो
और मेरी उसकी कहीं मुलाकात हो मुलाकात हो
लम्बी लम्बी रातों में नींद नहीं जब आती
कभी कभी इस फ़िराक़ से
कितने हसीं ख्वाब बन जाते हैं
उन में से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं