Bheegi Bheegi Raaton Mein - Jhankar Beats
Dj Harshit Shah
3:50मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमता हूँ जैसे मैं कोई प्यासा बादल बरखा को ढूंढता हूँ मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमती हूँ जैसे मैं कोई प्यासी बदली सावन को ढूंढती हूँ मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में जब जब तू छुप जाती है इन फूलों की गलियों में और चटकने लगती है कितनी कलियाँ कलियों में मैं तेरा पता सभी से ऐसे पूछता हूँ जैसे मैं कोई भुला राही मंज़िल को ढूंढता हूँ मैं तेरे प्यार में पागल पागल पागल पागल तू हो ना हो आँखों में रहती तेरी सूरत है ये मन प्रेम का मंदिर है जिसमें तेरी मूरत है मैं तेरी इस मूरत को ऐसे पूजती हूँ जैसे मैं कोई व्याकुल राधा मोहन को ढूंढती हूँ मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे घूमता हूँ जैसे मैं कोई प्यासा बादल जैसे मैं कोई प्यासी बदली बरखा को ढूंढता हूँ सावन को ढूंढती हूँ बरखा को ढूंढता हूँ