Super Fast Hanuman Chalisa
Dr Krishna N Sharma
2:49अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावे भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती तेरे भक्त जनों पे माता भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली दुष्टो को तू ही ललकारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती माँ बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता सब पे करुणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली दुखियों के दुखड़े निवारती ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती नहीं मांगते धन और दौलत, ना चांदी ना सोना हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली सतियों के सत को संवारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती चरण शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली वरद हस्त सर पर रख दो माँ सकंट हरने वाली माँ भर दो भक्ति रस प्याली अष्ट भुजाओ वाली भक्तो के कारज तू ही सारती ओ मैया हम सब उतारे, तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे, तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे, तेरी आरती