Changed
Emiway Bantai
4:01हाँ आ बता दे तू पता तू मिलती नही दिल की सदा तू समझी नहीं निभाया मेरा वादा तू समझ न पाया कैसे वादे निभाया समजा नहीं दिलने बता दिए वो रहती वहाँ नहीं है तेरे बिना रहे भी न पाऊं क्या ही कहानी है हम्म समझ न पाया हो कितने दफा समझा न पाया बता दूं तू पता तू मिलती नहीं दिल की सदा तू समझी नहीं (बता दे तू पता तू मिलती नहीं दिल की सदा तू समझी नहीं) ग़मों को घोलके पिलेंगे हम तू मिल जाए तो जी लेंगे हम जिस मोहब्बत के इंतजार में बैठी हो वो वाली फीलिंग है हम लिखूं तो बातें भी तुम हो ख्वाबों में आते तुम हो सजड़ों में मांगी दुआ ख़ुदा भी गवाह दुआ में भी तुम हो गाता हूँ मैं ख़ुदो अकेले गाता हूँ तेरी यादों खोता मैं उलझा रहता हूँ मैं सुलझाना पाया अकेले सहता हूँ लेता हूँ तेरी याद लेकर चुपचाप बैठा हूँ खाता हूँ मैं किसी नहीं सुनाने अब किस्से नहीं बस जीना है मुझको सिर्फ तेरे ही साथ बनाने और रिश्ते नहीं हम्म समझ न पाया हो कितने दफा समझ न पाया बता दूं तू पता तू मिलती नहीं दिल की सदा तू समझी नहीं बता दे तू पता तू मिलती नहीं दिल की सदा तू समझी नहीं