Changed
Emiway Bantai
4:01रखा हूँ यक़ीन, सब व कर दूँगा सब ठीक मैं रखा हूँ यक़ीन (है अपने आप पे, कर दूँगा सब ठीक) (ooh) बैठा समंदर के पास, thankful हूँ अब भी हाँ, चल रही है साँस (thank you Almighty) रस्सों पे बिखे थे काँच, उससे मैं चलता रहा था बिना आवाज़ (बिना आवाज़) पहले तू खुदको समझ, मतलब दुनिया है इससे है बच (रहना समझ के) ये दुनिया बस करती है judge, ये मेरी अदालत में सुनता सच (सुनता सच) जीना life, जिसके देखा सपने, खुदा के साथ हर खुशी और ग़म में (All God) जिंदगी में है सुकून रख ने, मुझे जो की दिखाना नहीं, मरना अब है मुश्किलें आती हैं daily भाई, करता हूँ इन्हें सही daily fight (daily fight) आधी रात को भी करता काम, जीने life मुझे करना नहीं compromise (compromise) मैं अकेला, मेरा कोई नहीं भाई जिससे पास रखूँ इतना कोई close नहीं भाई (कोई नहीं) एक रात item sucide, तभी माँगी जिनसे ये जान बचाई (ooh) बोली तेरे जैसे और नहीं है, ये दुनिया से डर? तू तैर नहीं है (तैर नहीं है) परेशानियों से पीठ नहीं, मेरा बेटा इतना कमजोर नहीं है (कमजोर नहीं है) आया मैं जहाँ से सब कर रहे गुनाह (ooh, aah) करता हूँ कोशिश कि मैं जाऊँ नहीं वहाँ (नहीं जाऊँगा) हाँ, सब कुछ छोड़ के मैं आया हूँ यहाँ (तेरे लिए) भटका हुआ हूँ, चल जाना है कहाँ? (जाना है कहाँ?) या खुदा, या खुदा (ऐ खुदा) कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता) या खुदा, या खुदा (ऐ खुदा) Ah, कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता) निकला हूँ तेरे ही खोज में, लेकिन तू मिलता नहीं (मिलता नहीं) साँसे तो चल रही हैं, लेकिन मैं अभी ज़िंदा नहीं (ज़िंदा नहीं) अपना मैं मानूँ किसे, ऐसा कोई एक मिलता नहीं ज़माना जानें है, किसी से अब मेरा बनता नहीं बनना नहीं, बनना नहीं, बनना नहीं दिल बोला, "इन जैसा बनना नहीं" (इन जैसा बनना नहीं) सब दिया तूने सही समय पे, किया दुआ कबूल कभी किया तूने मना नहीं (कभी नहीं) सर पे था tension, अब सर पे है ताज बाकी दुआ है, और तू मेरे साथ प्यार कमाया मैंने नफ़रत के दुनिया में मैं हूँ जहाँ पे आज खुद पे है नाज़ हो गया दुनिया से दूर, तोड़ा यहाँ कितनों का वादा जो भी मैं लिखता मुझे, खुदा ने दिया औकात से ज़्यादा हाँ, वादा नहीं करता मैं, वो देते हैं अजमाता हां, कौन है तेरे साथ? दर्द है मेरा, हां, किसको बताता? Unknown से बना मैं known (ya) आके stone rolling papers on rolling stone (yes, I'm rollin') Then माँगे इतना दिया, बता blush कौन? (Blush कौन?) तेरे साथ तेरे सिवा मेरा है कौन? (है कौन?) बैठे तो India में जितने area में, मैं हूँ on 8 milli- subs- पार, thankful to God कितना कुछ किया है तूने मेरे लिए, मेरे मौला (Almighty) सिर्फ मेरे गाने से गाने में कैसे निफ़ाके (कैसे?) आया मैं जहाँ से सब कर रहे गुनाह (ooh, aah) करता हूँ कोशिश कि मैं जाऊँ नहीं वहाँ (नहीं जाऊँगा) हाँ, सब कुछ छोड़ के मैं आया हूँ यहाँ भटका हुआ हूँ, बता जाना है कहाँ? (जाना है कहाँ?) या खुदा, या खुदा (ऐ खुदा) कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता) या खुदा, या खुदा (ऐ खुदा) Ah, कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता) रखा हूँ यक़ीन, सब व कर दूँगा सब ठीक मैं रखा हूँ यक़ीन (है अपने आप पे, कर दूँगा सब ठीक) (ooh)