Aaina
Young Galib
3:53तू नहीं मेरा दोस्त तू नहीं मेरा भाई तू नहीं मेरा सगा तो फिर तू नहीं मेरे लायक तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई तू नहीं है दोस्त तू नहीं है भाई तू नहीं मेरा सगा तो फिर तू नहीं मेरे लायक तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई अब नए लोग तेरे क्लोज आने लगे तू बदल गया है जबसे तुझे नोट आने लगे मैंने देखा तेरा स्ट्रगल एंड आई एम प्राउड ऑफ यू तू जहां जाता तुझे लोग जानने लगे मैं दिल चाहता कि तू बहुत आगे बढ़े दिल में हैं बातें जो मैं बोलता नहीं तुझे मैं इससे वाक़िफ़ हूँ कि भूलने की आदत तुझे पर ऐसा सोचा नहीं था कि भूल जाएगा तू मुझे बातें हैं दिल में जो तू कहने दे रिश्ते नहीं बनते सिर्फ़ कहने से पहले मैं रोता तभी होती थी तकलीफ़ तुझे अब न फ़र्क़ तुझे मेरे रोने या होने से अब पहले जैसे मुझे बात करता नहीं खुशियों में है बुलाता, ग़म में याद करता नहीं है कहते हैं लोग कि तू स्टार बन गया मुझसे ज़्यादा प्यारा फ़ेम, मेरा भाई ऐसा नहीं है तू नहीं मेरा दोस्त तू नहीं मेरा भाई तू नहीं मेरा सगा तो फिर तू नहीं मेरे लायक तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई तू नहीं है दोस्त तू नहीं है भाई तू नहीं मेरा सगा तो फिर तू नहीं मेरे लायक तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई तुझे है लगता मैं सब भूल गया कोशिश करी पर मैं न भूल सका जिस जगह मरा गया बचपना कोई पूछे न वजह क्यों मैं हुड छोड़ के दूर गया हाँ मेरे दिल में भी बहुत सारी बातें और दिल को मेरे तेरी रोज़ आती यादें रिश्ते बनाओ तो लगे नहीं एहसान यहाँ पानी भी पिलाओ तो लोग बोल के सुना दे क्या दूं जवाब तेरे सवालों का पैसा है ज़रूरी तुझे ज़्यादा नहीं मैं कमा लूंगा ब्रो एक जान भले जिस्म अपने दो और तेरे हमेशा मैं खड़ा हूँ न ब्रो तू अपना है सगा किसका और ये सब के लिए मैं भी तरसता रहा ख़ैर तुझे क्या समझाऊं मेरे भाई तू होता मेरी जगह तो तू समझ पाता तू ही मेरा दोस्त तू ही मेरा भाई तू ही मेरा सगा तू ही मेरी लाइफ तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई तू ही मेरा दोस्त तू ही मेरा भाई तू ही मेरा सगा तू ही मेरी लाइफ तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई तू ही मेरा दोस्त तू ही मेरा भाई तू ही मेरा सगा तू ही मेरी लाइफ तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई तू ही मेरा दोस्त तू ही मेरा भाई तू ही मेरा सगा तू ही मेरी लाइफ तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई