Notice: file_put_contents(): Write of 613 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Young Galib - Dosti | Скачать MP3 бесплатно
Dosti

Dosti

Young Galib

Альбом: Dosti
Длительность: 3:17
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तू नहीं मेरा दोस्त
तू नहीं मेरा भाई
तू नहीं मेरा सगा
तो फिर तू नहीं मेरे लायक

तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई

तू नहीं है दोस्त
तू नहीं है भाई
तू नहीं मेरा सगा
तो फिर तू नहीं मेरे लायक

तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई

अब नए लोग तेरे क्लोज आने लगे
तू बदल गया है जबसे तुझे नोट आने लगे
मैंने देखा तेरा स्ट्रगल एंड आई एम प्राउड ऑफ यू
तू जहां जाता तुझे लोग जानने लगे

मैं दिल चाहता कि तू बहुत आगे बढ़े
दिल में हैं बातें जो मैं बोलता नहीं तुझे
मैं इससे वाक़िफ़ हूँ कि भूलने की आदत तुझे
पर ऐसा सोचा नहीं था कि भूल जाएगा तू मुझे

बातें हैं दिल में जो तू कहने दे
रिश्ते नहीं बनते सिर्फ़ कहने से
पहले मैं रोता तभी होती थी तकलीफ़ तुझे
अब न फ़र्क़ तुझे मेरे रोने या होने से

अब पहले जैसे मुझे बात करता नहीं
खुशियों में है बुलाता, ग़म में याद करता नहीं है

कहते हैं लोग कि तू स्टार बन गया
मुझसे ज़्यादा प्यारा फ़ेम, मेरा भाई ऐसा नहीं है

तू नहीं मेरा दोस्त
तू नहीं मेरा भाई
तू नहीं मेरा सगा
तो फिर तू नहीं मेरे लायक

तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई

तू नहीं है दोस्त
तू नहीं है भाई
तू नहीं मेरा सगा
तो फिर तू नहीं मेरे लायक

तुझे लगे तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
तू ना जाने तू भी ना ज़रूरी मेरे भाई

तुझे है लगता मैं सब भूल गया
कोशिश करी पर मैं न भूल सका
जिस जगह मरा गया बचपना
कोई पूछे न वजह
क्यों मैं हुड छोड़ के दूर गया

हाँ मेरे दिल में भी बहुत सारी बातें
और दिल को मेरे तेरी रोज़ आती यादें
रिश्ते बनाओ तो लगे नहीं एहसान
यहाँ पानी भी पिलाओ तो लोग बोल के सुना दे

क्या दूं जवाब तेरे सवालों का
पैसा है ज़रूरी तुझे ज़्यादा नहीं
मैं कमा लूंगा ब्रो

एक जान भले जिस्म अपने दो
और तेरे हमेशा मैं खड़ा हूँ न ब्रो

तू अपना है सगा किसका
और ये सब के लिए मैं भी तरसता रहा
ख़ैर तुझे क्या समझाऊं मेरे भाई
तू होता मेरी जगह तो तू समझ पाता

तू ही मेरा दोस्त
तू ही मेरा भाई
तू ही मेरा सगा
तू ही मेरी लाइफ
तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई

तू ही मेरा दोस्त
तू ही मेरा भाई
तू ही मेरा सगा
तू ही मेरी लाइफ
तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई

तू ही मेरा दोस्त
तू ही मेरा भाई
तू ही मेरा सगा
तू ही मेरी लाइफ
तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई

तू ही मेरा दोस्त
तू ही मेरा भाई
तू ही मेरा सगा
तू ही मेरी लाइफ
तू ना जाने, तेरे बिन अधूरी मेरी लाइफ
ज़िंदगी का हिस्सा तू ज़रूरी मेरे भाई