Phir Bhi Yeh Zindagi

Phir Bhi Yeh Zindagi

Farhan Akhtar, Vishal Dadlani, Divya Kumar, Alyssa Mendonsa, Sapna Pathak, Shankar Ehsaan Loy, And Javed Akhtar

Альбом: Dil Dhadakne Do
Длительность: 4:28
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

उलझी हुई ये लोरियाँ
उलझी हुई ये लोरियाँ
सुलजाने दिल की तू सुने अगर
दिल सच्चा है दिलवाले

राहे नहीं ऐसे तो कहीं
जहां कहीं कोई मोड़ नहीं
कहता है ये दिल अब जाने भी दे
टूटे शीशों को तू जोड़ नहीं

राहों में दो राहे
आते है सौ बार
कदम कदम इक़रार है
कदम कदम इंकार

फिर भी यह ज़िन्दगी
पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें यह वक़्त की
पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं

तन्हाईया है घुल सी गयी साँसों में
क्या करें

माना कहीं कोई भी नहीं
जिसे मिला कभी ग़म न हो

पर हमको तो वह ग़म है जो
इक पल को भी कम न हो

हमने जो बाज़ी खेली जीत नहीं पाए
अब वह तन्हाई है जो बीत नहीं पायी

फिर भी यह ज़िन्दगी
पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें यह वक़्त की
पल भर को भी कभी रूकती ही नहीं

तन्हाईया (तन्हाईया)
है घुल सी गयी साँसों में
क्या करें

अंगड़ाई लेती है फिर से उमीदें
पलकों पे छाये जो सपने

जाग उठते है फिर जैसे दिल में
अरमान जो सोए थे अपने
जाना है किस रस्ते ये भी ना तू जाने
क्यूँ ए दिल दीवाने

फिर भी यह ज़िन्दगी
पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें यह वक़्त की
पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं

तन्हाईया है घुल सी गयी साँसों में
क्या करें
उलझी हुई ये लोरियाँ
उलझी हुई ये लोरियाँ
सुलजाने दिल की तू सुने अगर
दिल सच्चा है दिलवाले