Dil Hi Toh Hai
Pritam
4:41Farhan Akhtar, Vishal Dadlani, Divya Kumar, Alyssa Mendonsa, Sapna Pathak, Shankar Ehsaan Loy, And Javed Akhtar
उलझी हुई ये लोरियाँ उलझी हुई ये लोरियाँ सुलजाने दिल की तू सुने अगर दिल सच्चा है दिलवाले राहे नहीं ऐसे तो कहीं जहां कहीं कोई मोड़ नहीं कहता है ये दिल अब जाने भी दे टूटे शीशों को तू जोड़ नहीं राहों में दो राहे आते है सौ बार कदम कदम इक़रार है कदम कदम इंकार फिर भी यह ज़िन्दगी पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं लहरें यह वक़्त की पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं तन्हाईया है घुल सी गयी साँसों में क्या करें माना कहीं कोई भी नहीं जिसे मिला कभी ग़म न हो पर हमको तो वह ग़म है जो इक पल को भी कम न हो हमने जो बाज़ी खेली जीत नहीं पाए अब वह तन्हाई है जो बीत नहीं पायी फिर भी यह ज़िन्दगी पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं लहरें यह वक़्त की पल भर को भी कभी रूकती ही नहीं तन्हाईया (तन्हाईया) है घुल सी गयी साँसों में क्या करें अंगड़ाई लेती है फिर से उमीदें पलकों पे छाये जो सपने जाग उठते है फिर जैसे दिल में अरमान जो सोए थे अपने जाना है किस रस्ते ये भी ना तू जाने क्यूँ ए दिल दीवाने फिर भी यह ज़िन्दगी पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं लहरें यह वक़्त की पलभर को भी कभी रूकती ही नहीं तन्हाईया है घुल सी गयी साँसों में क्या करें उलझी हुई ये लोरियाँ उलझी हुई ये लोरियाँ सुलजाने दिल की तू सुने अगर दिल सच्चा है दिलवाले