Suno Nath

Suno Nath

Filmy

Альбом: Suno Nath
Длительность: 4:00
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

शंकर हो भोले बाबा

शिव शंभू शिव शंभू शंकर शिव शंभू शिव शंभू शिव शंभू शंकर शिव शंभू
एक बात कहूँ के नाथ, मणे तेरे पैरा में संसार दिखे
तेरा शिवलिंग सच्चा दिखा सै और झूठा जग का प्यार दिखे
मेरी एक अरदास पूरा कर दे तू, के बस अपना दास बना दे तू
या जिस जंगल तू वास करा, मणे उसकी घास बना दे तू

मणे तेरा पागल लोग कहवा, मेरी न्यू मशहूरी हो जावा
मैं इतना होजू पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे
मैं इतना होजू पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे

ओ भोले बाबा जी बाबा जी बाबा जी हां रे बाबा जी बाबा जी बाबा जी
ओ रे बाबा जी बाबा जी बाबा बाबा जी बाबा जी बाबा जी
करूं आंख बंद तो तू दिखे, मन्ने बैठ्या ध्यान समाधि में
आनंद मिले आदियोगी, केदारनाथ की वादी में

हो तेरे धाम की मिट्टी बना, मणे भगता के पैर पचपिटू में
या नाग बना दे खोल का फण, तेरे शिवलिंग पे जा लिपटूं मैं
कोई दूध चढ़ावै तेरे पे, मेरी भूख भी पूरी हो जावे
मैं इतना हो जाऊ पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे
मैं इतना होजू पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे

देव देवता बड़े सुने महादेव एक भूमंडल में
क्या दान करूँ, मेरी क्या औकात? ब्रह्मांड है तेरे कमंडल में
हर कंकर में शंकर है, तू चलावे ये सृष्टि सदियों सै

कौन भाता सै इनको, जरा पूछो तो इन नदियों सै
आप ही जानो, आप की माया, आप ही रूह हो, आप ही काया
आपणा तेज संभारो आपे, हम तो भोला आपको जापे
वैकुंठ स्वर्ग का लोभ ना, बस जगह मिले तेरे पैरा में

बाकी तो ये मेरे अपने भी, मेरी कर्या सै गिनती गीरा में
मणे मछली बना दे गंगा की, जो तेरी जटा तै बहा करा
या नंदी सा मणे बैल बना, जो सेवा में तेरी रहा करा

मेरे तरस गया तू आवै ना, तेरी के मजबूरी हो जावा
मैं इतना होजू पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे
मैं इतना होजू पास तेरे, मेरी सब तै दूरी हो जावे

शिव शंभू शंकर सदा शिव सदा शिव शंभू शंकर शिव शिवा