Shankar Tune Kya Kiya

Shankar Tune Kya Kiya

Gajendra Pratap Singh

Длительность: 3:19
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ओ मेरे शंकरा
ओ मेरे भोलेनाथ
हारा मैं दुनिया से
थाम लो मेरा हाथ
दुनिया भर की खाकर ठोकर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया
तुझीसे अब दिन रात मेरी
तुझीसे अब हर बात मेरी
रखता अब तू ही लाज मेरी
ये तूने क्या किया

दर-दर की ठोकरे खाकर मिला
पाके तुझको सब है मिला
अब ना जाऊं तुझको छोड़कर
तेरे द्वार पे मैं खड़ा हूँ भोले
मुश्किलों में मन ये बोले
मेरी नैया तू ही पार कर
सारी दुनिया से हार के
मैं आया हूँ इधर
भोले मुझपे तू सदा ही रखना
कृपा की नजर
करता हूँ बातें अब तेरी
मेरी ये साँसे अब तेरी
जिन्दगी तुझसे अब मेरी
ये तूने क्या किया
दुनिया भर की खाकर ठोकर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया

मेरी धड़कनों को तेरे डमरू की
आदतें लगी हैं ऐसी
जी लेता हूं अब मैं थोड़ा
तेरे दर्शनों को आऊं मैं दर पर
सर को मैं झुकाऊं हर पल
जा सकूं ना अब मैं कहीं और
तेरे द्वार से जो गुजरा
मेरा काल भी थमा
माया लोभ मोह त्याग
जग से हो गया फना
तेरा प्यारा नंदी बनकर
रहूं मैं तेरे ही घर पर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया
दुनिया भर की खाकर ठोकर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया