Nahin Saamne Tu
Hariharan
6:04बैठो तो ज़रा यहाँ, कितनी बातें बची हैं अभी होंठों पे तेरे लिए कबसे रखी हुई है हँसी कुछ देर के लिए रह जाओ ना रह जाओ ना यहीं, रह जाओ ना अभी तो सितारों को गिनना है बाक़ी अधूरी है ख़्वाहिश अभी अभी बादलों में हमें भीगना है बची बारिशें हैं कईं बातें बची हैं जो आधी-अधूरी, वो बात कह जाओ ना छोड़ दो ये ज़िद ज़रा, मेरा कहना भी मानो कभी तेरा बाक़ी अभी रूठना, मेरा बाक़ी मनाना अभी कुछ देर के लिए रह जाओ ना रह जाओ ना यहीं, रह जाओ ना अभी तो कहनी के हैं मोड़ बाक़ी, बाक़ी कई यारियाँ शैतानियों से फिर खेलने की करनी हैं तैयारियाँ बातें बची हैं जो आधी-अधूरी, वो बात कह जाओ ना बैठो तो ज़रा यहाँ, कितनी बातें बची हैं अभी होंठों पे तेरे लिए कबसे रखी हुई है हँसी कुछ देर के लिए रह जाओ ना रह जाओ यहीं, रह जाओ ना