Bheegi Bheegi Raaton Mein (Feat. Sreerama Chandra & Ajay Singha)

Bheegi Bheegi Raaton Mein (Feat. Sreerama Chandra & Ajay Singha)

Heeral Chhatralia

Длительность: 3:45
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

भीगी भीगी रातों में
मीठी मीठी बातों में
ऐसे बरसातों में कैसा लगता है

ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भिगोके
मुझे छेड़ रहे हो
छेड़ रहे हो
ऐसा लगता है तुम बनके बादल
मेरे बदन को भिगोके
मुझे छेड़ रहे हो
छेड़ रहे हो

हा आ बरखा से बचालु तुझे
सीने से लगा लूं
आ छुपालुं आ छुपालुं
हो बरखा से बचालु तुझे
सीने से लगा लूं
आ छुपालुं आ छुपालुं
दिल ने पुकारा देखो रुत का इशारा देखो
उफ़ ये नज़ारा देखो
कैसा लगता है

ऐसा लगता है कुछ हो जायेगा
मस्त पवन के ये झोके
सइयां देख रहे हो
देख रहे हो
ऐसा लगता है
तुम बनके बादल मेरे बदन को
भिगोके मुझे छेड़ रहे हो
छेड़ रहे हो

हो अम्बर खेले होली उई माँ
भीगी मोरी चोली हमजोली हमजोली
हो अम्बर खेले होली उई माँ
भीगी मोरी चोली हमजोली हमजोली
हो पानी के इस रेले में
सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में
कैसा लगता है

ऐसा लगता है तुम बनके घटा
अपने साजन को भिगोके खेल खेल रही हो
खेल रही हो

ऐसा लगता है
तुम बनके बादल मेरे बदन को भिगोके
मुझे छेड़ रहे हो छेड़ रहे हो