Naya Pyaar Naya Ehsaas (From "Middle Class Love")

Naya Pyaar Naya Ehsaas (From "Middle Class Love")

Himesh Reshammiya

Длительность: 5:45
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तुमने ना जाने क्या कर दिया
खामोशियों ने शोर भर दिया
लगने लगे तुम अपने ह्यूम
हन दे चुके है दिल ये तुम्हे

पहली खुश्बू पहला जादू पहली याद
पहली बारिश पहली ख्वाहिश पहली प्यास
नया प्यार है नया एहसास
नया प्यार है नया एहसास

पहला सपना पहला सजदा पहली याद
पहला मौसम पहली धड़कन पहली प्यास
नया प्यार है नया एहसास
नया प्यार है नया एहसास

तुमसे दिल्लगी में तुमसे दोस्ती में
दिल जाने कैसे खो गया
था जो मेरा ही क्यूँ अंजान बनकर
ये तो बस तेरा होके रह गया

लेकिन हुआ जो होना ही था
दिल का सुकून ये खोना ही था
बस है तसल्ली हमको यही
तुमसे है अछा कोई नही

पहला अरमान पहली जुम्बिश पहली याद
पहली चाहत पहली बरकत पहली प्यास
नया प्यार है नया एहसास
नया प्यार है नया एहसास

दिल में झाँक कर
तुम देखोगे जब कभी
बस हमको ही वहाँ पाओगे
बात ये मान लो तुम सच ये जान लो
तुम हुंसे डोर अब रह ना पाओगे

रहते मगर हम जब साथ है
उड़ते हवा में दिन रात है
चेहरा हो तेरा आँखें मेरी
काट जाए यूँ ही ये ज़िंदगी

पहली संगत पहली रंगत पहली याद
पहला शिकवा पहली ग़लती पहली प्यास
नया प्यार है नया एहसास
नया प्यार है नया एहसास