Who’S That Girl
Ikka
2:59ना भरी मेहफिलो में बुलाया करो तन्हाईयाँ नाराज़ हो जाती है नींद आँखों से ओझल नशा हो गया पर वो आराम से कितने सो जाती है तुमने दिल्लगी की ना मौजे बढ़ाई हमने तो वफ़ा ने वफ़ाई ना पाई हम पतछड़ के पत्तों से हे बिखरे बिखरे मिला सरदर्द से मौसम और उसकी रुसवाई हम अश्को में अपने ही डूबे रहे ना किनारो से उसने आवाज़ लगाई हम रह रह के कैद अपनी सिसकियों में क्या तुरो ने की दे हमको कमाई हा सोते की फिर से वो सपनों में आई फिर आँखें खुली और वो खो जाती है नींद आँखों से ओझल नशा हो गया पर वो आराम से कितने सो जाती हैं तुमको पता ना की क्या हम पे बीते खुदसे तुम से पूछो के क्या केह दिया सक से ना चलती मोहब्बत की सांसे जाने बिना बेवफा केह दिया मैं तेरी की तेरी हूं तेरी कसम तेरा दिल तोडू ऐसा गुनाह ना किया बया ना कर पाऊं के कितना असर दर्द जो तूने वफा को दिया तकलीफों में दिन मेरे ढलते रहे और अश्को में शामे गुजर जाती हैं उनसे खफा पर ना उनको खबर ये दीवानी भी उसकी ना सो पाती हैं तन्हा रातों में एक नाम याद आता है कभी सुबह कभी शाम याद आता है जब सोचते हैं कर ले बारा से मोहब्बत तेरी मोहब्बत का अंजाम याद आता है सकल देख मेरी नाम पूछ मेरे दर्द की सिरदर्द दर्द तो दर्द कम ज्यादा क्या दिल पे हाथ रख के खुदसे से पूछ क्या में तुझे याद नहीं आता क्या मिला सुकून मेरे दिल को जब जलाई जो संभाल लगी फोटो यार की खोखले पे रूखे मुरजाजे से गए उस बेटे को ना मिला धूप प्यार की रातें मांगती हुई मेरी आंखों से बहुत भारी चढ़ा नींद का जो करजा हे हां याद आया तेरे जूठे आखरी अल्फाज जी सके तो जी लेना मर जाए तो ही अच्छा है हो हर कोने में हमको देके सुनाए ना आवाज़ ख़ामोश हो पाती है नींद आँखों से ओझल नशा हो गया पर वो आराम से कितने सो जाती है