Notice: file_put_contents(): Write of 597 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Ikka & Rawal - Om | Скачать MP3 бесплатно
Om

Om

Ikka & Rawal

Длительность: 3:37
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मन को कर दे खाली
दुखों को तू त्याग दे
जो हो गया वो भूल जा
बस एक लंबी सांस ले

मन को कर दे खाली
दुखों को तू त्याग दे
जो हो गया वो भूल जा
बस एक लंबी सांस ले

उच्चार कर

ओम हरी ओम
ओम हरी ओम
उच्चार कर
ओम हरी ओम
ओम हरी ओम

तू पानी जैसा बन
खुद बना खुद का रास्ता
ना कि बन कोई पत्थर
जो रास्ता दूसरों का रोक के खड़ा

इन दोनों बातों में है कहीं अंतर
जो हो गया वो हो चुका
भूल सब जो होगा अब
आने वाले पलों पे तू ध्यान दे

उजाले में तो कितने कई मिलेंगे
उसको तलाश जो अँधेरे में भी साथ दे
जो होते मन से सुंदर
वो जानते नहीं नफरत
हर चीज़ के लिए जी
किसी चीज़ के लिए मर मत

एहसास कर साँसें ले खास कर
चेहरे तू उदास पर
लगा खुशी का मरहम सब भरम

तू सबको एक देख ना कि धर्म चार देख
अच्छे आचरण अच्छे विचार देख
तू विचार नकारात्मक अपने दूर रख
सकारात्मक विचारों के फिर चमत्कार देख

ओम हरी ओम
ओम हरी ओम
उच्चार कर
ओम हरी ओम
ओम हरी ओम

कभी ऊपर नीचे
कभी आगे पीछे
कभी धूप छांव
ये तो चलता रहता
ज़िंदगी का ये दस्तूर

पर उन चीज़ों के लिए
जिनमें नहीं था तेरा हाथ
तू कर दे खुद को माफ़
इसमें तेरा नहीं कसूर

और बाकी गलतियों का
तेरा जो भी था उधार
उसमें लेकर आ सुधार
ऐसा रख ले तू वसूल

लंबी सांस ले
लग जा खुद को
ढूंढने की तलाश में
अपने मन का सच
कर ले तू कबूल

चीज़ों के लिए रो मत
जो कि नहीं है तेरे पास
आभारी हो जा उनके लिए
जो भी तेरे ख़ास

कुछ लोग त्याग देते हैं यहाँ पे
पैसे के लिए प्यार
और जो दिल से अमीर
उसे देते सब मिसाल

मुझे कुकर्म का कंधों पे
अब नहीं चाहिए भार
मुझे खुल के है जीना
मुझे देना सबको प्यार

बेचैनी का है दौर
जो कि दिल पर करे वार
तो हम हाथ जोड़े साथ
और फिर करते हैं हम उच्चार

ओम हरी ओम
ओम हरी ओम
उच्चार कर
ओम हरी ओम
ओम हरी ओम