Notice: file_put_contents(): Write of 601 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Ikka - Sanki | Скачать MP3 бесплатно
Sanki

Sanki

Ikka

Альбом: Nishu
Длительность: 4:59
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

Sez on the Beat, boy
You know what time it is

लौंडे mental सारे, कुत्ते जंगली
आके भिड़ ले कोई, खुल्ली धमकी
लौड़ा, सुनते ना किसी की, करते मन की
शहर दिल्ली lava, यहाँ लौंडे सारे सनकी (ay, yo)

स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, लौंडे सनकी

सनकी को सनक, सनक चढ़ी पुश्ते
भी किसी rapper की फिर से लाश पड़ी
दिल्ली वाले चौड़ी छाती लेके घूमे, आँड़ बड़ी
देती है उतार रामपूरी, यहाँ झाँझ पूरी, जी-हज़ूरी

बाप को छोड़ के किसी की ना की
California वाले G के लगवा दी मिर्ची
इन चीज़ की जी में फँसा देंगे BBC
ये लौंडे eenie-meenie-miney-mo
ये मेरे Mini-Me (you know what time it is)

ये लौंडे खस्सी, दूर से दूँ मैं इनके थूथ पे
गाँडे फटते रोज़ hood में, move करे लौंडे group में
लौंडे having no mercy, बजते गाने loop पे
Beat दे तू मुझे छुपे, बस करूँ kitchen में इन्हें cook मैं

खुला मेरे लिए Babylon
Bumbaclot track का tone
Smoke जैसे Cheech & Chong
Feeling like Megatron

अपने आगे है तू कौन?
LeBron जब hop में गुल
करते sku और fans भी शोर
Gang करे banks में roll
गाँजा smoke, मैं DMF से, तू Labrador

स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, लौंडे सनकी
स-स-सनकी, स-स-सनकी

दिल्ली शहर से लाशें मिलती है नहर पे
तोड़े टाँगे चौराहे पे लौंडे भरी दोपहर में
गुंडागर्दी तो ख़ून में, सीखा करते थे school में
रैपट पड़ते थे गल्लों पे, दहशत करतों को ढूँढ ले (क्यों?)

कांड खुल्ले में रातों को पीछे ठुल्ले भगाते
हम, बेटा, सुनते ना बातें, सड़कों पे मुद्दे उठाते
ख़ाली करते ना वादे, जो करते; सीधा निभाते
नकली लड़के ना साथ घूमे, कोई क्या ही उखाड़े

आके मिल, हम जीते बातों से दिल
जो दौड़े माथे पे kill, फिर लौड़े पे लाते गिन
तू सीधा लाशों में मिल, हम पहले खाते थे pill
बेटा, हमारी आदत है पुरानी, हम सीधा बनाते film

बस अपनों से है बनती, हम दिल से देते guarantee
किस्मत मेहनत से पर चमके, ना किसी की रहमत चलती
हर दिन जीते जैसा आख़िरी, फ़िकर करे ना कल की
Representing मेरी दिल्ली तो लौंडे सुनेंगे 'Sanki'

स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, लौंडे सनकी

Dark side, let the demons out
उल्टे cross speakers दे गवाही of a leather mouth
मैं भीतर तक कमीना पर अपने बंदों के लिए I bring the guns out
नर्क का रास्ता नापता, black pop, I got the nuns out

वो रखती सब out, जब तक funds out
जले सब loud, संगठन Seedhe Maut, Raga प्रथम
ढीठ बड़े कुत्ते, aka ये सनकी
छोटे कुत्तों की बली, ये aka ये Mancheez (from a front sheet)

मैं देखूँ Buzkashi, जैसे चालू है betting season
ये सिपाही बैसाखी पे, जीने का ना कोई reason
तेरी पसली चटका दूँ पीके, ज़्यादा जान की ना क़ीमत
ज़िंदा बंदे दफ़ना दे, लेके इधर हम सही क़ीमत

Friends with the monster, असली Coke अब plant Coke
Product अपना खुद पर bitches होती sponsor
Order नया, Pushpa भी झुकता, चेहरे पे bouncer
जलाते पूरे ounces, 'Sanki' दिल्ली का sound, bitch

स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, स-स-सनकी
स-स-सनकी, सनकी, लौंडे सनकी

हैं लौंडे लाखों देखे, छूटे तो पहुँचे घर, पापी पेट का सवाल है
आया black से मकान है, Maya Moki कमाल है
टोपी पहनाते ते लौंडे सनकी खोपड़ी पे चाटे
टोकरी के भाव में बिकोगे, है Sher Khan

आया अंदर Seedhe Maut और Ikka करने छेड़-छाड़
आया भुस्सी भरने, ठस्सी में करे हैं ढेर काँड
होए गु्द्दी check अगर फुद्दू spit करे टट्टी eight पार
यहाँ बंदे घिसे गाँड और तू बस debate पे debate कर

देख, हूँ मैं दिल्ली ९६ का सड़क-छाप, लौंडी-बाज़
जेबों में पैसे अंधे और लौंडे आठ
नापे पूरी दिल्ली और पैसों से करते दिल की बात
हम हारेंगे नहीं धुआँ, जब पड़ा हुकुम का इक्का हाथ में, खेलते हम लाख में

हम खेलते थे Beyblades को कढ़ाई में डाल के
हम खेलते थे over stress को पढ़ाई में डाल के
हम खेलते थे ऐसे कुएँ में, जहाँ हम साँप थे
यहाँ हम चूहे हैं, सब चरसी घुट रहे हैं धुएँ में

उन्हें लग रहा बादल, साँसें थामे मैं हूँ सातवें आसमान पे
नाम से जान भी, कर सलाम और कर प्रणाम
हम आँख में आँखें डाल के जान ले तेरी नीयत
सवार ले अपनी सीरत

खाली मारे भगा के Beerus, हम खाते पका के T. rex
है रास्ता सिखाता धीरज और दोनों ने यहाँ तक करी बकचोदी
जो वो थे लम्हे, मैं थोड़ा-सा तो हूँ सनकी
और जितने show, लगे कम हैं, आए मिलने तो नहीं है समय

आए भिड़ने तो मुहूर्त सही है, यहाँ बंदे thug संगठन है लौंडे
साँस ले, साँस ले, मेरे शहर का धुआँ सूँघ और फेफड़े फाड़ ले
चीख पर प्यार से, झपकी यहाँ पलक और चूम ली मैंने फ़लक ये
सर गया है सनक तो कानों पे पड़े तेरे सन, सन, सन

तू सनकी