Ye Tune Kya Kiya
Javed Bashir, Pritam, & Rajat Arora
5:15ओ रे खुदा ये तूने क्या किया ग़म दे दिया ग़म दे दिया ओ रे खुदा ये तूने क्या किया ग़म दे दिया ग़म दे दिया मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी में शामिल तुम हो मेरी बंदगी की हर घडी में शामिल तुम मैंने जितनी भी दुआएं मांगी अब तक रब से मेरी उन सभी दुआओं का हो हासील तुम इक मौज हूँ मैं और मेरा साहिल तुम हो और इक सफ़र हूँ मैं हूँ मेरी मंज़िल तुम हो ओ मैंने जितनी भी दुआएँ मांगी अब तक रब से मेरी उन सभी दुआओं का हो हासील तुम ओ रे खुदा ये तूने क्या किया ग़म दे दिया ग़म दे दिया (ग़म दे दिया) ओ रे खुदा ये तूने क्या किया (ओ रे खुदा ये तूने क्या किया) ग़म दे दिया ग़म दे दिया (ग़म दे दिया) ओ रे खुदा खुदा खुदा ओ रे खुदा खुदा खुदा मेरी ज़िन्दगी का खुशनुमा सा मौसम तुम हो हो मेरी तिश्नगी का मनचला सा सावन तुम कब से मुझे तमन्ना है तुमको पाने की अब छोड़ भी दो मुझको आज़माना तुम ओ मेरे रास्ते में बादलों का आना तुम हो मेरे धुप में हो बारिशों का आना तुम तुम्हे याद करता रहता हूँ मैं दिन में शब में मेरी याद से कभी ना दूर जाना तुम ओ रे खुदा ये तूने क्या किया ग़म दे दिया ग़म दे दिया ओ रे खुदा ये तूने क्या किया ग़म दे दिया ग़म दे दिया दिल के मेहमान तेरी याद लिए बैठे हैं ज़ब्ते दिल किस से कहे ज़ब्त किये बैठे हैं मौत से कह दो फ़राज़ (ओ रे खुदा खुदा) हमको न मजबूर करे (ओ रे खुदा खुदा) जिनकी ये चीज़ है हम (ओ रे खुदा) उनको दिए बैठे हैं ओ रे खुदा ये तूने क्या किया (आ) ग़म दे दिया ग़म दे दिया (ग़म दे दिया) ओ रे खुदा ये तूने क्या किया (क्या किया) ग़म दे दिया ग़म दे दिया (ग़म दे दिया) खुदा आ