Barbaad (Movie: Saiyaara)
Jubin Nautiyal
5:58सच तो यही है, ये दिल खो गया है बिना मुझसे पूछे तेरा हो गया है मैं रातों को उठ-उठ के हँसने लगा हूँ ये क्या हो गया है, ये क्या हो गया है ये कर दे मुझपे तू रहमत हाँ, दूर मझसे तू रह मत ओ, आ भी जा, ओ, आ भी जा यही इल्तिजा मैं करूँ ख़ाबों की रानी है, दिल की कहानी है तारों में एक चाँद तू दुनिया मेरी दोपहर की तरह जिसमें मीठी सी एक शाम तू मीठी सी एक शाम तू तू आफ़त कोई हो, आसाँ सी लगे है हर ख़ुशबू अब ज़ाफ़राँ सी लगे है तू ज़िंदगी, तू ही जाँ सी लगे है जब से तेरा हो गया दिल आफ़त कोई हो, आसाँ सी लगे है हर ख़ुशबू अब ज़ाफ़राँ सी लगे है तू ज़िंदगी, तू ही जाँ सी लगे है जब से तेरा हो गया दिल आशिक़-दीवाना मुझे ना समझना कि सच्ची मोहब्बत तुझी से करूँगा मैं रातों को उठ-उठ के जगता रहूँगा तेरा नाम लूँगा, तेरा नाम लूँगा ये कर दे मुझपे तू रहमत हाँ, दूर मझसे तू रह मत कि रेत में भी गुल खिले हो जब तू मेरे रू-ब-रू ख़ाबों की रानी है, दिल की कहानी है तारों में एक चाँद तू दुनिया मेरी दोपहर की तरह जिसमें मीठी सी एक शाम तू मीठी सी एक शाम तू