Agar Ho Tum (From "Mr. And Mrs. Mahi")

Agar Ho Tum (From "Mr. And Mrs. Mahi")

Tanishk Bagchi

Длительность: 4:14
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

अगर हो तुम तो
मैं खुद को भुला दूं
तेरे ख्वाबों ख्यालों में
यूं ही मैं बहता रहूँ
अगर हो तुम तो
है फिर कहना क्या
तेरे वादों इरादों में
यूं ही मैं उड़ता रहूँ
ज़माने भर की खुशियों को
तेरे दामन में भर दूंगा
तू मांगे एक सितारा चाँद
मैं तेरे हाथ में रख दूंगा
अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम अगर हो तुम
अगर हो तुम अगर हो तुम

अगर हो तुम अगर हो तुम
अगर हो तुम अगर हो तुम

कितने सियाने देखे
कितने दीवाने देखे
दिल के ठिकानों में
हाँ तुमसा नहीं देखा
दिल के फ़सानों में
सोनी माहीवालों में
दिल ने जहां देखा
हाँ तुमसा नहीं देखा
ज़माने भर की मोहब्बत को
हाँ तेरे नाम में कर दूंगा
तू कह दे एक दफ़ा तो
बाहों में तुझे आज मैं भर लूंगा
अगर हो तुम तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा ये सारा जहां
अगर हो तुम तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा है हमारा ये सारा जहां

अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम

अपना पता न पाऊँ
जानू न कहाँ मैं जाऊँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या हाँ
नैनों में तुझको भर लूं
खुद को मैं काबिल कर लूं
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या

अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम
अगर हो तुम, अगर हो तुम