Tujhe Kitna Chahein Aur (Film Version)

Tujhe Kitna Chahein Aur (Film Version)

Jubin Nautiyal

Альбом: Kabir Singh
Длительность: 4:37
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

दिल का दरिया बह ही गया
राहों में यूँ जो तू मिल गया
मुश्किल से मैं सँभला था हाँ
टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा
बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम

बात बिगड़ी है इस कदर
दिल है टूटा टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम
तुम भी बेज़ार हो बर्बाद हैं हम
जाने किस रास्ते मुझको ले जाएंगे
बेदिशा ये मेरे डगमगाते कदम
साथ देती परछाइयाँ
और मेहरबाँ हो रहे ग़म
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम
तेरे साथ हो जाएंगे खतम
तुझे कितना चाहें और हम
तुझे कितना चाहें और हम

हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ