Saare Jag Mein - From "Aap Jaisa Koi"

Saare Jag Mein - From "Aap Jaisa Koi"

Justin Prabhakaran

Длительность: 4:09
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

नादाँ-सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ ग़लतियाँ
Hmm, नादाँ-सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ ग़लतियाँ

जाँ जलाती है, छील जाती है तेरी नाराज़गी
ज़िंदगी में भी, हर ख़ुशी में भी लगती है एक कमी
तेरे दिल से निकलें...
तेरे दिल से निकलें, जाएँ तो जाएँ कहाँ?

सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे

नादाँ-सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ ग़लतियाँ

"क्यूँ ही लड़ बैठे? क्या ही कर बैठे?"
अब भी ये सोचे हैं हम
"तुम जा रहे थे हम से जो रूठे
तब क्यूँ ना रोके थे हम?"

नैया से जो पाखी उड़े
लौटे वहीं फिर से
तुम नैया हो, हम पाखी हैं
जाएँ कहाँ तुम से?

सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे
सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे

नादाँ-सा दिल था ये तो मेरा
कर बैठा यूँ ही कुछ ग़लतियाँ (ग़लतियाँ)

सारे जग में कैसे हम फिरें मारे-मारे
लौट आने दो हमको फिर से दिल में तुम्हारे