Dil Kyun Yeh Mera
K.K., Rajesh Roshan, & Nasir Faraaz
5:34ज़िंदगी दो पल की ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला तुम्हे प्यार कब तक ना करेंगे भला ज़िंदगी दो पल की दिल में तुम्हारी छुपा दी है मेने तो अपनी यह जान अब तुम्ही इसको संभलो हमें अपना होश कहाँ बेखुदी दो पल की ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला तुम्हे प्यार कब तक ना करेंगे भला एक छोटा सा वादा इस उमर से ज़्यादा सच्चा हैं सनम हर मोड़ पर साथ इस लिए रहेते हैं अब दोनो दोस्ती दो पल की ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला तुम्हे प्यार कब तक ना करेंगे भला ज़िंदगी दो पल की ज़िंदगी दो पल की