Alvida
Kalam Ink
2:57नाइनटी एइट Thoughts I'm lost और ये blade मेरे हाथ में काट दूँगा नस तो क्या रुकेंगी ये साँसें नहीं सारी फ़िज़ूल की बातें मर्द को है रोने की इज़ाज़त क्यों नहीं आप दिन अमलों से निराला मैं खोया हुआ तुझ में मुझे कुछ मिलाओ मैं मान ही नहीं सकता मुझे छोड़ कर तू जाएगी आ आ आ मुझे होश में लाओ ये I'm smoking roll मेरे दिल में है दर्द को ये दिल ले जाओ अगर जाना मेरे सामने से जाना और तुझे कसम ख्वाहिश मुझे मौत दे जाओ ये खुदा से ऊपर है तू और खुदा है तेरे नीचे तकिया ये गीला-गीला आँखें मेरी आँसू सींचे I know कि कैसे तूने मुझे था संभाला जाना कह दिया तू लागे चल मैं आ रही हूँ पीछे-पीछे हम दोनों दूर हैं बहुत और पास हम माना भी जाते हैं एक दूजे को खुशियाँ जो दे दें तो दुनिया के आगे हम बुरे बन जाते हैं बात करने को कोई नहीं है इसलिए तो पन्नों से बातें बना रहा हूँ इन आँसू में बसी तू है खो ना तू तुझको तो रो भी नहीं पाता हूँ हम दोनों साथ नहीं फिर भी खोने का डर है तुझे मौत जो आए तुझे पहले छू जाए मुझे खुदा confuse शादी कैसी इसकी ख्वाहिश है जब रुकने वाली साँसें तेरी उससे पहले मेरे रुके Dam के साथ-साथ मैं तेरे खड़ा हूँ Heart में बहुत दबा है अब रो पड़ा हूँ दुनिया भी कहती इसको ज़िंदगी को जीना आता किसी को नहीं पता कि मैं कितनी दफ़ा मरा हूँ अतुल सब ठीक तो हो जाएगा ना बहुत डर लगता है सबको लगता है मैं ठीक हूँ पर कोई समझ ही नहीं पाता थक चुकी हूँ और तूने उसको दिखा दिखा के यहाँ सब अपना ही देख रहे हैं बस भड़कते हैं मेरे ऊपर कोई option नहीं है खुदा मुझे अब नहीं चाहिए उसकी जीने की वजह भी मेरी मौत होनी चाहिए खुदा भी रो पड़ा और बोला हाथ जोड़ मुझ पर दर्द ही नहीं बचा तुझे और दर्द क्यों चाहिए मैं वो इंसान जो कि गलतियों से सीखता खामोशियों में नाम लिखूँ नाम तेरा चीखता ये दोस्ती के नाम पर बुरा बना रहे थे किसी ने नहीं पूछा कि हाँ अतुल क्या तू ठीक था तो पक्की बात मुझे अकेला ही रहने दो साथ मेरा देगी नहीं होता तेरा vampire और तुम्हें लगा भड़काऊँ मेरी जगह तुम्हें देगी पर वो सीता फिर एक ही उसका राम bro खुशियों की देरी में हमेशा खुदा से दुआ करूँगा दर्द जो तुझको मिला है अपनी खुशियों से उनका मैं सौदा कर दूँगा ये गाना मैं