Notice: file_put_contents(): Write of 617 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
The Rdx - I'M Tired | Скачать MP3 бесплатно
I'M Tired

I'M Tired

The Rdx

Альбом: I'M Tired
Длительность: 3:05
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

मैं ये सब कर तो रहा हूँ
मैं ये सब करना नहीं चाहता था
मैं ऐसा बन जो गया हूँ
मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था
मैं तुझको लिख तो रहा हूँ
मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था
मैं अकेला चल तो दिया हूँ
मैं अकेला चलना नहीं चाहता था
परेशान हूँ मैं
काफी सालों से मुँह फेर लेता खुद के सवालों से
ख्वाब टूटे मेरे तेरे खयालों से
अल्लाह बचाए मुझे दो चहरे वालों से
करूँ विनती मैं जाके मजारों में
हो सच जो रुखा पड़ा सालों से
सीखा हूँ जिंदगी काटे कुचालों से
मांगूँ न पैसा मैं एक घरवालों से
जरूरत सौ दरी है एक
ख्वाइशें हज़ार
देखूँ अपनी जेब
कभी कभी जी करे ले लूँ बड़ा break
फिर सोचूँ ऐसा हुआ क्या जो मिले रहे grace
दिन रात मेरे
रात बने दिन
सब छोड़ कर खुद पे यकीन
है यकीन ठीक होगा एक दिन
आज बीस घंटे काम लूँ मैं
चार घंटे नींद

मैं ये सब कर तो रहा हूँ
मैं ये सब करना नहीं चाहता था
मैं ऐसा बन जो गया हूँ
मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था
मैं तुझको लिख तो रहा हूँ
मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था
मैं अकेला चल तो दिया हूँ
अकेला चलना नहीं चाहता था

थी उम्मीद जब भी उम्मीद से
आजकल उम्मीद से उम्मीद नहीं
यहाँ कोई मुझे सुनने को तरसता
और कोई मुझे कहे तुझे बोलने की तमीज़ नहीं
हर दिन मिलती है सीख नई
तुम मिले पर मिला ये नसीब नहीं
वो कहीं दोस्त बन के रहते हैं
मैं कहूँ दोस्त अब
दोस्ती भी ठीक नहीं
यहाँ हर कदम पे आँसू हैं
यहाँ हर कदम पे सपने हैं
ये अनजान साथ मेरे
यहाँ खिलाफ मेरे अपने हैं
ये मेरी कमियाँ ढूँढते हैं
यार तुम्हीं तो सबमें हैं
हाँ मेरे साथ नहीं था कोई
हाँ मुझे रोका तो सबने है

मैं ये सब कह तो रहा हूँ
मैं ये सब कहना नहीं चाहता था
मैं कुछ बातें सह तो रहा हूँ
मैं बातें सहना नहीं चाहता था
मैं तेरे बिन रह तो रहा हूँ
मैं तेरे बिन रहना नहीं चाहता था
मैं कहीं खो सा गया हूँ
मैं ऐसे खोना नहीं चाहता था

मैं ये सब कर तो रहा हूँ
मैं ये सब करना नहीं चाहता था
मैं ऐसा बन जो गया हूँ
मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था
मैं तुझको लिख तो रहा हूँ
मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था
अकेला चल तो दिया हूँ
अकेला चलना नहीं चाहता था