Phir Kyu
The Rdx
3:08मैं ये सब कर तो रहा हूँ मैं ये सब करना नहीं चाहता था मैं ऐसा बन जो गया हूँ मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था मैं तुझको लिख तो रहा हूँ मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था मैं अकेला चल तो दिया हूँ मैं अकेला चलना नहीं चाहता था परेशान हूँ मैं काफी सालों से मुँह फेर लेता खुद के सवालों से ख्वाब टूटे मेरे तेरे खयालों से अल्लाह बचाए मुझे दो चहरे वालों से करूँ विनती मैं जाके मजारों में हो सच जो रुखा पड़ा सालों से सीखा हूँ जिंदगी काटे कुचालों से मांगूँ न पैसा मैं एक घरवालों से जरूरत सौ दरी है एक ख्वाइशें हज़ार देखूँ अपनी जेब कभी कभी जी करे ले लूँ बड़ा break फिर सोचूँ ऐसा हुआ क्या जो मिले रहे grace दिन रात मेरे रात बने दिन सब छोड़ कर खुद पे यकीन है यकीन ठीक होगा एक दिन आज बीस घंटे काम लूँ मैं चार घंटे नींद मैं ये सब कर तो रहा हूँ मैं ये सब करना नहीं चाहता था मैं ऐसा बन जो गया हूँ मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था मैं तुझको लिख तो रहा हूँ मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था मैं अकेला चल तो दिया हूँ अकेला चलना नहीं चाहता था थी उम्मीद जब भी उम्मीद से आजकल उम्मीद से उम्मीद नहीं यहाँ कोई मुझे सुनने को तरसता और कोई मुझे कहे तुझे बोलने की तमीज़ नहीं हर दिन मिलती है सीख नई तुम मिले पर मिला ये नसीब नहीं वो कहीं दोस्त बन के रहते हैं मैं कहूँ दोस्त अब दोस्ती भी ठीक नहीं यहाँ हर कदम पे आँसू हैं यहाँ हर कदम पे सपने हैं ये अनजान साथ मेरे यहाँ खिलाफ मेरे अपने हैं ये मेरी कमियाँ ढूँढते हैं यार तुम्हीं तो सबमें हैं हाँ मेरे साथ नहीं था कोई हाँ मुझे रोका तो सबने है मैं ये सब कह तो रहा हूँ मैं ये सब कहना नहीं चाहता था मैं कुछ बातें सह तो रहा हूँ मैं बातें सहना नहीं चाहता था मैं तेरे बिन रह तो रहा हूँ मैं तेरे बिन रहना नहीं चाहता था मैं कहीं खो सा गया हूँ मैं ऐसे खोना नहीं चाहता था मैं ये सब कर तो रहा हूँ मैं ये सब करना नहीं चाहता था मैं ऐसा बन जो गया हूँ मैं ऐसा बनना नहीं चाहता था मैं तुझको लिख तो रहा हूँ मैं तुझको लिखना नहीं चाहता था अकेला चल तो दिया हूँ अकेला चलना नहीं चाहता था