Love Lost
Umair
3:01मेनू समझा ना तू मेनू आज़मा जदों दा मैं बन्या rizla ना फिकर ना कोई परवा सोनेया थाम हाथ हूँ खड़ा तेरे नाल आए नसीब जुड़ा आजा ना, दिल लाजा ना आजा ना मैं आया था लाहौर तेरी याद आई बोहत तू करती नहीं call क्यूं, lately? You’re always on your phone मैं आया था लाहौर मैं करी तेनु call तू छकदी नहीं phone मेरा lately? I’m always on my own कभी कभी सही लेकिन हमें याद तो कर छिड़ के ही सही लेकिन कभी बात तो कर मैं नहीं TY फिर भी मेरा glass तो भर I got everything I need नहीं कोई आश्रय पर दुनिया से क्या मांगूं, मेरे पास है सब Stretch your hand out to me थोड़े फासले पर घुम दोनो लेके बेठे हैं आ बांट लें अब छोड़ पर्दे रहें क्यूं भला राज़ में हम हम शराब के नशे में हैं नाराज़ नहीं हम तेरे सामने हैं लेकिन तेरे साथ नहीं हम सोए मुश्किलों से उठें बात-बात पे हम Light a spliff, हस्ते हैं ज़्यादा ख़ास्ते हम Ride out for you हो जो कोई मस्ला भी As I carry मुझे लगा पड़ा असला भी And I know how you just wanna let me go And I let you go, और मैं गिरने लगूं The fall is real और मेरा दिल रुक जाए एक पल में यार के सौ रुख दिख जाएं हम तो खोएं हैं शहर में ये शहर किसका है? एक अनजान सा क़ाफ़ला मेरे गिर्द फिरता है सब के ग़म मेरे ग़म, मेरा ग़म किसका है? हुस्न के बाज़ार में तो इश्क़ सस्ता है मेरी मंज़िल तक तुम हो पर कहाँ है रास्ता कोई इशारा आए के हम किस सिम्त जा क्या बताऊं मैं कहाँ हाँ मैं गुम हूँ, जाना मैं हूँ लापता तू ही ज़मीन मेरी, तू ही आसमां तू ही है साथ मेरा, तू ही आश्रा काश मेरे नाल होंदी तू दिल मेरे नाल लांदी तू तेरे बिन तन्हा फिरदा आजा सोनिए तू आ सोनिया थाम हाथ हूँ खड़ा तेरे नाल आये नसीब जुड़ा आजा ना, दिल लाजा ना सोनिया थाम हाथ हूँ खड़ा तेरे नाल आये नसीब जुरा आजा ना, दिल लाजा ना आजा ना