Aahatein

Aahatein

Karthik | Shilpa Rao

Альбом: Ek Main Aur Ekk Tu
Длительность: 4:28
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

छोटी छोटी बातें
यूँही आते जाते
यादें सेहलाके जाती हैं
रातों को सिरहाने
बासी मुस्काने
मुझको सुलाके जाती है
मिलना नहीं है मुमकिन
इतना बताओ लेकिन
हम फिर मिले क्यूँ हैं
तुझको भुलाने पाउन
तुझको भुलाने पाउन
यह सिलसिले क्यूँ हैं
सब कुछ वही है
पर कुछ कमी है
तेरी आहटें नहीं है
सब कुछ वही है
पर कुछ कमी है
तेरी आहटें नहीं है
नहीं है

मैंने नहीं जाना
तूने नहीं जाना
जाने अनजाने जो हुआ
कुछ तोह हुआ जो
मुझको हुआ ना
तुझको मगर क्यों हुआ
गलती नहीं है तेरी
गलती नहीं है मेरी
फिर भी गीले क्यों हैं
तुझको भुलाने पाउन
तुझको भुलाने पाउन
यह सिलसिले क्यूँ हैं
सब कुछ वही है

वही है

पर कुछ कमी है

कमी है

तेरी आहटें नहीं है
सब कुछ वही है
पर कुछ कमी है
तेरी आहटें नहीं है
नहीं है
नहीं है
ओ ओ ओ

तेरी आहटें नहीं है
आहटें नहीं है
तेरी आहटें नहीं है
तेरी आहटें नहीं है
आहटें नहीं है
तेरी आहटें नहीं है

क्यों क्यों नहीं है