Main Bhole Ka Deewana

Main Bhole Ka Deewana

Kishan Bhagat

Длительность: 6:27
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

कि जन्म लिए ना जाने कितने
शिव भोले तुम्हें मनाने में
पर भोले मानता ही नहीं
मुझे उलझा रखा इस ज़माने में
करीब जाता हूँ जितना
करीब जाता हूँ जितना
शिव उतना ही दूर होता है
क्षमा करना मेरी हर भूल को
शिव तुमसे लगन लगाने में
ये माया और मोह के बंधन
अंत में कुछ ना काम आयेंगे
शिव का ही साथ चाहिए
मोरा जीवन सफल बनाने में
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
अरे मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ

कमी नहीं है
मेरे भोले के दीवानों की
कमी नहीं है
जग में शिव के आशियानों की
मिले दीदार जहाँ
शिव के चमत्कारों का
तलाशी होती है
भक्ति से उन ठिकानों की
भूलूँगा नहीं शिव को
मन में ये ठानता हूँ
भूलूँगा नहीं शिव को
मन में ये ठानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ

दिन खुशियों भरा
शिव भोले डमरू वाले का
कालों के काल महाकाल
शिव निराले का
जहां कहता है उन्हें प्यार से
भोले शंकर
देवों के देव महादेव
उस विराले का
शिव की अपार महिमा
दिल से बखानता हूँ
शिव की अपार महिमा
दिल से बखानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ

कोई शिवलिंग को बाँहों में
भरके घुम रहा
कोई शिवलिंग को
आँखों से अपनी चूम रहा
शिव की धुन में यहाँ
ऐसे मगन हुए सभी
जिसे देखो वही
शिव भक्ति में है झूम रहा
कुछ जानू या ना जानू
बस इतना जानता हूँ
वो मुझको जानता है
मैं उसको जानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
उसके सिवा नहीं मैं
किसी को जानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना
भोले को मानता हूँ