Yeh Jeevan Hai
Kishore Kumar
3:55आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन ख़ुशबू लाई पवन महका चंदन आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन जिस पल नैनों में सपना तेरा आए उस पल मौसम पे मेंहंदी रच जाए और तू बन जाये जैसे दुल्हन आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन हर पल मन मेरा मुझसे कहता है जिसकी धुन में तू खोया रहता है भर दे फूलों से उसका दामन आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन ख़ुशबू लाई पवन महका चंदन आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन