Chala Jata Hoon
Kishore Kumar
4:30ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना चाहे दुख होए, हँसते ही रहना ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना चाहे दुख होए, हँसते ही रहना तू मेरे बेटे, क्यों रोए? अखियों के मोती क्यों खोए? मैं तेरा घोड़ा, मैं हाथी मैं तेरे सुख-दुख का साथी तेरा मैं सहारा हूँ, मेरा तू सहारा है जान से भी प्यारा है, आजा-आजा ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना चाहे दुख होए, हँसते ही रहना रखना भरोसा उस पे सदा जिसने हैं सब को जनम दिया कल तेरा पापा रहे ना रहे अब जो कहा, फिर कहे ना कहे कहा ना भुलाना तू, वही रखवाला है उसी को बुलाना तू, आजा-आजा ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना चाहे दुख होए, हँसते ही रहना सोचा था क्या, और क्या लाया देते हुए जी भर आया ले, ये बैसाखी, ले-ले रे मेरे अभागे हाथों से इसी के सहारा चल, चल, मेरे प्यारे चल पापा के दुलारे चल, आजा-आजा ऐ मेरे पापा, सुन मेरा कहना चाहे दुख होवें, हँसते ही रहना