Ek Nazar (From "Ek Nazar")

Ek Nazar (From "Ek Nazar")

Kishore Kumar

Длительность: 5:33
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

गजल पढी है तुमने आकाश की
हम्म
बहुत अच्छा लिखता है लडका

क्या लिखता है सुनाओ ना

हम्म हम एक नजर एक नजर
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में
बंध पलके लिए बैठी है मेरे सीने में
बंध पलके लिए बैठी है मेरे सीने में
ऐ मेरी जाने हया
देख इधर देख इधर देख इधर
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर

बेक़रारो की दवा एक नजर एक नजर
बेक़रारो की दवा एक नजर एक नजर
चैन देकर जो बेचैन बना देती हो
चैन देकर जो बेचैन बना देती हो
हो तोह शबनम सी मगर
हो तोह शबनम सी मगर आग लगा देती हो
जब मिले शोर उठे हाय रे दिल हाय जिगर हाय जिगर
बेक़रारों की दवा एक नजर एक नजर
बेक़रारों की दवा एक नजर एक नजर

दर्दमंदों की सदा एक नजर एक नजर
दर्दमंदों की सदा एक नजर एक नजर
शिकवा बाकी रहे दूर गिला हो जाये
शिकवा बाकी रहे दूर गिला हो जाये
इस तरह देख दीवाने का भला हो जाये
चाहनेवालों में आ देर न कर देर न कर देर न कर
दर्दमंदों की सदा एक नजर एक नजर
दर्दमंदों की सदा एक नजर एक नजर

इश्क मांगे हैं दुवा एक नजर एक नजर
इश्क मांगे हैं दुवा एक नजर एक नजर
खून दिल से बड़े रुख्सार की लाली तेरी
खून दिल से बड़े रुख्सार की लाली तेरी
मेरी आहो से पलक और हो गली तेरी
मेरी हालत पे न जा और सवर और सवर और सवर
इश्क मांगे हैं दुवा एक नजर एक नजर
प्यार को चाहिए क्या
प्यार को चाहिए क्या एक नजर एक नजर