Maine Poochha Chand Se (From "Abdullah")
Mohammed Rafi
5:10तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है इस नजर पे दिल फ़िदा है उस नजर को ढूंढता है तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है आवाज़ दिल की पहचान ले मै कौन हु तू ये जान ले आवाज़ दिल की पहचान ले मै कौन हु तू ये जान ले इक रात का सितारा इक शहरको ढूंढता है तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है जाने वफ़ा ओ जाने जिगर ये ज़िन्दगी तो है एक सफर जाने वफ़ा ओ जाने जिगर ये ज़िन्दगी तो है एक सफर इस सफर में एक मुसाफिर हमसफ़र ढूंढ़ता है तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है फूलों में जैसे ही रंग ओ फूल मुझको छुपाले आँखों में तू फूलों में जैसे ही रंग ओ फूल मुझको छुपाले आँखों में तू मेरा दिल तड़प तड़प कर दिलवर को ढूंढ़ता है तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है इस नजर पे दिल फ़िदा है उस नजर को ढूंढता है उस नजर को ढूंढता है उस नजर को ढूंढता है