Jhuk Gayi Aankhen (Bhola Bhala / Soundtrack Version)

Jhuk Gayi Aankhen (Bhola Bhala / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Длительность: 5:34
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

झुक गई आँखें तेरी राहों पे, रुक गई साँसें तेरे होंठों पे
फिर भी न जाना पिया अनजाना, मेरे दिल की बातें हो ओ
झुक गई आँखें तेरी राहों पे, रुक गई साँसें तेरे होंठों पे
फिर भी न जाना पिया अनजाना, मेरे दिल की बातें हो ओ
झुक गई आँखें तेरी राहों पे

थोड़ा सा भोला भाला होना अच्छा होता है
ऐसा क्या जागे हुए भी तू जैसे सोता है
थोड़ा सा भोला भाला होना अच्छा होता है
ऐसा क्या जागे हुए भी तू जैसे सोता है
दिन तेरे बीते ऐसे जैसे रातें, रू रू रू
झुक गई आँखें तेरी राहों पे, रुक गई साँसें तेरे होंठों पे
फिर भी न जाना पिया अनजाना, मेरे दिल की बातें हो ओ
झुक गई आँखें तेरी राहों पे

मुश्किल से दिन में मुझे दो पल देता है
जब भी दिल आता है पिया तू चल देता है
मुश्किल से दिन में मुझे दो पल देता है
जब भी दिल आता है पिया तू चल देता है
ये कितनी थोड़ी हैं मुलाक़ातें, रू रू रू
झुक गई आँखें तेरी राहों पे, रुक गई साँसें तेरे होंठों पे
फिर भी न जाना पिया अनजाना, मेरे दिल की बातें हो ओ
झुक गई आँखें तेरी राहों पे

ऐसा तो दीवाना मैं नहीं जैसा लगता हूँ
समझो तो बातें मतलब की मैं समझाता हूँ
ऐसा तो दीवाना मैं नहीं जैसा लगता हूँ
समझो तो बातें मतलब की मैं समझाता हूँ
रहने दो जाने दो ये घाटे, रू रू रू
झुक गई आँखें तेरी राहों पे, रुक गई साँसें तेरे होंठों पे
फिर भी न जाना पिया अनजाना, मेरे दिल की बातें हो ओ
झुक गई आँखें तेरी राहों पे