Dilbar Mere (From "Satte Pe Satta")
Kishore Kumar
4:48कोई रोको ना दीवाने को मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना दीवाने को मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना... ये भीगा-भीगा मौसम, ये भीगी-भीगी राहें चले दो हमराही बाँहों में डाले बाँहें तो फूलों ने खिल के कहा ये दिल से "है दिन सुहाना, मौसम सलोना दामन से बाँध लो प्यारा समाँ" कोई रोको ना दीवाने को ये मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना... उमर के सफ़र में जिसे जो यहाँ भाए उसी के सपनों में ये मन रंग जाए तो रंगों में प्रीत के रंगे रंगीला गा ले तराना जो ये रसीला अलबेला गीत वो भूले कहाँ कोई रोको ना दीवाने को ये मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना दीवाने को मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना...