Maine Tujhe Kabhi (From "Yeh Vaada Raha")

Maine Tujhe Kabhi (From "Yeh Vaada Raha")

Kishore Kumar

Длительность: 6:04
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

हो मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
अरे मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा

मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैने तुझे हाँ कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया

दूल्हा बनूंगा मैं, बाजा बजेगा
दुल्हन बनेगी तू, मंडप सजेगा
दूल्हा बनूंगा मैं (आ हा), बाजा बजेगा (हं हं)
दुल्हन बनेगी तू, मंडप सजेगा
फिर तू मेरी माँग यूँ भरेगा
हो, जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया

फूलों की सेज पे, दो दिल मिलेंगे
महकेगी जिंदगी सपने खिलेंगे
फूलों की सेज पे (ओ हो), दो दिल मिलेंगे
महकेगी जिंदगी सपने खिलेंगे
हर दौर में अपना प्यार हँसेगा
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया

अपना तो मेल है सदियों पुराना
जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना
अपना तो मेल है सदियों पुराना
जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना
मै हूँ तेरी, तू भी मेरा रहेगा
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
जो भी कहा वो किया