Maang Loonga Main Tujhe (From "Romance")
Lata Mangeshkar
5:45हो मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया अरे मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा मैने तुझे हाँ कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया दूल्हा बनूंगा मैं, बाजा बजेगा दुल्हन बनेगी तू, मंडप सजेगा दूल्हा बनूंगा मैं (आ हा), बाजा बजेगा (हं हं) दुल्हन बनेगी तू, मंडप सजेगा फिर तू मेरी माँग यूँ भरेगा हो, जो भी कहा वो किया सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया फूलों की सेज पे, दो दिल मिलेंगे महकेगी जिंदगी सपने खिलेंगे फूलों की सेज पे (ओ हो), दो दिल मिलेंगे महकेगी जिंदगी सपने खिलेंगे हर दौर में अपना प्यार हँसेगा जो भी कहा वो किया सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया अपना तो मेल है सदियों पुराना जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना अपना तो मेल है सदियों पुराना जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना मै हूँ तेरी, तू भी मेरा रहेगा जो भी कहा वो किया सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा मैने तुझे कभी कुछ कहा था जो भी कहा वो किया जो भी कहा वो किया