Pyaar Ke Pal (Unplugged)

Pyaar Ke Pal (Unplugged)

Kk

Длительность: 6:58
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ, मेरे संग चल

चल, सोचें क्या?
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी

हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल

हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ, मेरे संग चल

चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी

हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल

शाम का आँचल ओढ़ के आई
देखो वो रात सुहानी
आ, लिख दें हम दोनों मिल के
अपनी ये प्रेम कहानी

हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल

दुनिया से है भला ये समाँ
दीवारें डालें ना दरमियाँ
दिलवालों के लिए है सदा
देखो ना, फूलों से महक गुलसिताँ
गुनगुनाती है हवा, साथ गाएँ हम
डोलेगी नदी जहाँ
बहते जाएँ हम, चल, मेरे सनम

ये कहाँ मिल गए हम?
ये कहाँ मिल गए हम?
आसमान भी लो हँस दिया
ये कहाँ मिल गए हम?
ये कहाँ मिल गए हम?
आसमान भी लो हँस दिया

हर नज़ारा भी खिल गया
पर्वतों के रास्ते, रास्तों पे हम
चाहतों के वास्ते
चाहतों में हम, चल, मेरे सनम

हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल

Thank you, thank you so much
Thank you, thank you, thank you