Kudmayi (Film Version) (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")
Pritam
4:26सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे आज सजेया आए वे सारा शहेर आज हो गयी आ वे रब दी मेहर हो सोलह बरस के दो कदम चौखट के बाहर क्या गए तेरी कुड़माई के दिन आ गये अँखियाँ छो दिग्ग्ड़े हंजू खुशियाँ दे तेरी बन जाना अज्ज तो सज्जना वे ले रहा सौ बलाएं तेरी माँई बाबुल का घर बार है हां गेंदा गुलाबों से सजे डोली तेरी तैयारी है खुशियाँ दा चढ़ेया अज्ज वेल्ला वे सारेयान ने नाचना सारेयान ने गौना वे खुशियाँ दा चढ़ेया अज्ज वेल्ला वे सारेयान ने नाचना सारेयान ने गौना वे सलमा सितारों वाली शगना दी शुभ आई रे (खुशियाँ दा चढ़ेया अज्ज वेल्ला वे) बन्नो से बन्ने की मिल्ने की जो रुत लाई रे (सारेयान ने नाचना सारेयान ने गौना वे) शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे(खुशियाँ दा चढ़ेया अज्ज वेल्ला वे) शहनाई यूं गूँजी सबकी आँखें भर आयी रे (सारेयान ने नाचना सारेयान ने गौना वे)