Ab Tere Bin (From "Aashiqui")

Ab Tere Bin (From "Aashiqui")

Kumar Sanu

Альбом: Heartbroken Records
Длительность: 5:47
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
जहर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
जहर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम

तेरी आशिकी भी ये क्या रंग लाई
वफ़ा मैने की तूने की बेवफ़ाई
मेरी भूल थी मैं ये क्या चाहता था
किसी बेवफा से वफ़ा चाहता था
तू जाने क्या बेकरारी, बेदर्द बेमुरव्वत
जा संगदिल हसीना, देखी तेरी मोहब्बत
अब मैने जाना तुझ को बेरहम
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
जहर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम

सनम तोड़ देता मोहब्बत के वादे
अगर जान जाता मैं तेरे इरादे
किसे मैने चाहा, कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था, कुछ समझ ही ना पाया
मेरी आँसुओं के मोती, आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के टुकड़े, तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूंगा तेरे सितम
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
जहर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
जहर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम
जी लेंगे हम
जी लेंगे हम
जी लेंगे हम
जी लेंगे हम