Ek Naya Aasman
Kumar Sanu
5:48चाँद सा चेहरा, झील सी आँखें रेशमी ज़ुल्फ़ें देख रहा हूँ आप का हँसना, आप का चलना रंग बदलना देख रहा हूँ आसमाँ में, इस जहाँ में आप जैसा कोई नहीं है चाँद सा चेहरा, झील सी आँखें रेशमी ज़ुल्फ़ें देख रहा हूँ आप का हँसना, आप का चलना रंग बदलना देख रहा हूँ तुम जो ख़िज़ा में आँचल उड़ाओ आए बहारों के दिन ओ, बलखा के तुम जो गुज़रों फ़िज़ा में आए नज़ारों के दिन हाँ, मौसम कहूँ या खुशबू कहूँ? मस्ती कहूँ या जादू कहूँ? आप का आना, आप का जाना दिल चुराना देख रहा हूँ आसमाँ में, इस जहाँ में आप जैसा कोई नहीं है चाँद सा चेहरा, झील सी आँखें रेशमी ज़ुल्फ़ें देख रहा हूँ तुम हो नज़र की पहली तमन्ना तुम को नहीं है पता ओ, चाहों जिसे तुम आशिक़ बना दो ऐसी तुम्हारी अदा हो, पागल हुआ मैं जान-ए-वफ़ा घायल हुआ मैं पहली दफ़ा आप की पायल, आप का काजल उफ़, ये आँचल देख रहा हूँ आसमाँ में, इस जहाँ में आप जैसा कोई नहीं है चाँद सा चेहरा, झील सी आँखें रेशमी ज़ुल्फ़ें देख रहा हूँ आप का हँसना, आप का चलना रंग बदलना देख रहा हूँ