Ek Naya Aasman

Ek Naya Aasman

Kumar Sanu

Альбом: Chhote Sarkar
Длительность: 5:48
Год: 1997
Скачать MP3

Текст песни

एक नया आसमान आ गए दो दिल जहा
एक नया आसमान आ गए दो दिल जहा
अब हवा भी नहीं तेरे मेरे दरम्यान
ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा आयी कहा
ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा आयी कहा

एक नया आसमान आ गए दो दिल जहा
एक नया आसमान आ गए दो दिल जहा
अब हवा भी नहीं तेरे मेरे दरम्यान
ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा आयी कहा
ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा आयी कहा

मैं वही तुम वही फिर भी सब कुछ नया
एक अजब ढंग से दिल धड़कने लगा
साँसों की आँच से दिल पिघल जायेगा
यु न देखो मुझे दम निकल जायेगा
इस कदर बढ़ गयी आज नजदीकियां
हाँ इस कदर बढ़ गयी आज नजदीकियां
अब हवा भी नहीं तेरे मेरे दरम्यान
ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा
ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा

हर तमन्ना काहे भर लो आगोश में
आज रहने न दो मुझको तुम होश में
कोई पहरा नहीं अपने जज़्बात पर
हसरतो की जुबा बोलती है नजर
कह रही है हमें होठो की नरमिया
हो कह रही है हमें होठो की नरमिया
अब हवा भी नहीं तेरे मेरे दरम्यान
ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा
ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी आयी कहा आयी कहा