Choodake Daman

Choodake Daman

Kumar Sanu

Длительность: 9:06
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
ठहरे क्यूँ दो क़दम पे जा के?
दो क़दम पे जा के

ख़बर है मुझको, है प्यार तुझको
ठहरे क्यूँ यूँ नज़र मिला के?
यूँ नज़र मिला के

छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
ठहरे क्यूँ दो क़दम पे जा के?
दो क़दम पे जा के

ख़बर है मुझको, है प्यार तुझको
ख़बर है मुझको, है प्यार तुझको
ठहरे क्यूँ यूँ नज़र मिला के?
यूँ नज़र मिला के

नज़र मिलाना भी इक अदा है
नज़र झुकाना भी इक अदा है
ये बात सच है, किसी से पूछो
नज़र चुराना भी इक अदा है
Hey, उधर नहीं कुछ, उधर ना देखो
इधर है वो दिल जो तुझको चाहे
बहुत हसीं है तुम्हारा गुस्सा
हमें तो इस पे भी प्यार आए
तुम्हारी आँखों ने क्या कहा है?
तुम्हारी आँखों ने क्या कहा है?
पूछो तुम ये क़रीब आ के
ए, ये क़रीब आ के
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
ठहरे क्यूँ दो क़दम पे जा के?
दो क़दम पे जा के

अजीब हालत है आज अपनी
हर एक तमन्ना मचल रही है
क्यूँ आज मुझको ये लग रहा है
कि दिल की धड़कन बदल रही है?
है आशिक़ाना मिज़ाज अपना
कहो तुम्हारा मिज़ाज क्या है?
अगर कहो तुम तो मैं बता दूँ
छुपा जो दिल में वो राज़ क्या है
मैं चाहती हूँ कि तुम को रख लूँ
मैं चाहती हूँ कि तुम को रख लूँ
अपनी हर साँस में छुपा के
साँस में छुपा के
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
ठहरे क्यूँ दो क़दम पे जा के?
दो क़दम पे जा के
ख़बर है मुझको, है प्यार तुझको
ख़बर है मुझको, है प्यार तुझको
ठहरे क्यूँ यूँ नज़र मिला के?
यूँ नज़र मिला के